शर्म अल-शेख (मिस्र)। आतंकवादी समूह हमास और इजराइल के प्रतिनिधियों के बीच गाजा वार्ता का पहला दौर यहां “सकारात्मक माहौल” में आज सुबह समाप्त हो गया। सोमवार शाम से शुरू इस वार्ता के कई दिन तक जारी रहने के आसार हैं। यह वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की युद्धविराम योजना पर केंद्रित है। द अरब न्यूज के अनुसार, मिस्र के सरकारी मीडिया अल-कहेरा न्यूज ने मंगलवार सुबह बताया कि हमास और मध्यस्थों के बीच गाजा वार्ता का पहला दौर “सकारात्मक माहौल” के बीच मिस्र में समाप्त हो गया है। वार्ता आज भी जारी रहेगी। बंद दरवाजों के पीछे और कड़ी…
Author: shivam kumar
मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच फोन पर हुई बातचीत में मध्य पूर्व की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई। क्रेमलिन प्रेस सेवा के हवाले से रूस की आधिकारिक समाचार एजेंसी तास ने यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि व्लादिमीर पुतिन ने नेतन्याहू से गाजा पट्टी में सामान्यीकरण के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना पर भी चर्चा की। क्रेमलिन प्रेस सेवा ने बताया कि पुतिन और नेतन्याहू ने छह अक्टूबर की शाम हुई बातचीत के दौरान सीरिया और ईरानी परमाणु मुद्दे पर भी चर्चा की। इसमें कहा गया, “दोनों पक्षों…
फिल्म ‘ठग लाइफ’ में अपने दमदार किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले सिलाम्बरासन टीआर अब अपनी अगली फिल्म ‘अरासन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। वेत्रिमारन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सिलाम्बरासन एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। पोस्टर में उनका लुक काफी प्रभावशाली है, एक हाथ में कोयता और दूसरे हाथ में साइकिल का हैंडल पकड़े सिलाम्बरासन का यह अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। पहले इस फिल्म को ‘एसटीआर 49’ के नाम से जाना जा रहा था…
अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के बाद से हर दिन अपनी कमाई से नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन यानी सोमवार को 30.50 करोड़ का कारोबार किया। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़, दूसरे दिन 45.4 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़ और चौथे दिन 63 करोड़ की शानदार कमाई की…
आफताब अंजुम गुमला (आजाद सिपाही)। रायडीह के बहुचर्चित नवजातों की खरीद बिक्री मामले में सोमवार की रात्रि सवा नौ बजे सीडब्लूसी और बाल संरक्षण इकाई ने पुलिस की मदद से दोनों नवजातों को बरामद कर लिया। दोनों बच्चे नाटकीय ढंग से बरामद किये गये। दोनों बच्चों की रिकवरी के लिए शाम 4:00 बजे से लेकर रात में 9:00 बजे तक सीडब्लूसी के पदाधिकारी और पुलिस तत्परता के साथ लगी हुई थी। इन बच्चों की रिकवरी के लिए सीडब्लूसी और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।एक बच्चा टावर चौक के समीप रिकवर किया गया। जिसे ओड़िशा ले जाया गया था। ओड़िशा…
नई दिल्ली। मेटल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी ओम मेटलॉजिक के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में कमजोर एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को निराश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 86 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग 1 रुपये के डिस्काउंट के साथ 85 रुपये के स्तर पर ही हुई। लिस्टिंग के बाद ये शेयर सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। दोपहर 12:30 बजे तक का कारोबार होने के बाद कंपनी के शेयर 85 रुपये के स्तर पर ही कारोबार कर रहे थे। ओम मेटालॉजिक का…
पूर्वी सिंहभूम। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया है कि वह सारंडा वन क्षेत्र को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है। राय ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य सरकार को जनता के सामने सारंडा के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन रखना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा तथा खनन गतिविधियों के संतुलन पर ठोस नीति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सारंडा में 1909 से लौह अयस्क का खनन हो रहा है और वन विभाग ने इसके लिए तीन वर्किंग प्लान बनाए थे, लेकिन 1996 के बाद कोई नया प्लान…
रांची। घाटशिला उपचुनाव की घोषणा के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विस्तारित बैठक 15 अक्टूबर को बुलाई गई है। झामुमो अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 अक्टूबर को झामुमो की विस्तारित बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे से हरमू स्थित सोहराई भवन में होने वाली बैठक में पार्टी की केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य, सभी जिलाध्यक्ष, सचिव, महानगर अध्यक्ष, जिला एवं महानगर संयोजकों को बुलाया गया है। बैठक में घाटशिला उपचुनाव, बिहार चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा पार्टी के 13वें केंद्रीय महाधिवेशन के बाद सांगठनिक स्थिति, वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और सदस्यता अभियान की…
धनबाद। धनबाद के हीरापुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से धनबाद थाना के पीछे स्थित ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में आग लग गई। वर्कशॉप में रखे पुराने ट्रांसफॉर्मरों ने देखते ही देखते आग पकड़ ली, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान माइनिंग रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया गया था ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।
कोप्पला। कर्नाटक के कोप्पल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर कूकनपल्ली गांव में हुलिगेम्मा मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को निजी बस ने कुचल दिया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान अन्नपूर्णा (40), प्रकाश (25) और शरणप्पा (19) के रूप में हुई है। हादसे में चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी सिंदगी से बेंगलुरु जा रही एक निजी बस की चपेट में आ गए थे। सभी श्रद्धालु रोना तालुका के तारिहाला गाँव के रहने वाले थे और शनिवार को कोप्पल तालुका के हुलिगी गाँव स्थित…
नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमत आज एक बार फिर मजबूती के नए शिखर पर पहुंच गई है। आज के कारोबार में सोना 1,270 रुपये से लेकर 1,390 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है। इसी तरह चांदी के दाम भी 1,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक उछल गए हैं। कीमत में उछाल आने के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 1,20,780 रुपये से लेकर 1,20,930 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना आज 1,10,710 रुपये से लेकर 1,10,860 रुपये प्रति…