मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर बैंकाक से आए एक यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 6.3 करोड़ रुपये कीमत का सोना बरामद हुआ है। इस यात्री ने 6.7 किलोग्राम सोने की छड़ें अपने जूतों में चालाकी से छिपाकर रखी थीं। डीआरआई सूत्रों ने रविवार को बताया कि उनकी टीम को बैंकाक से एक यात्री के बारे में गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर डीआरआई की टीम बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही थी। बैंकाक से आए एक यात्री को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके जूतों में छिपाकर रखी गई सोने…
Author: shivam kumar
– भोपाल में सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री शाह, एनडीडीबी और मध्य प्रदेश सरकार के मध्य हुआ सहकार्यता अनुबंध भोपाल। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कृषि, पशुपालन और सहकारिता के क्षेत्र में बहुत संभावनाएँ हैं। इन संभावनाओं के शत–प्रतिशत दोहन करने के लिए ढेर सारे काम करने की जरूरत है। वर्षों से सहकारिता आंदोलन मृतप्राय होता जा रहा था। कुछ राज्यों में ये आंदोलन गति पकड़ चुका है तो कुछ जगह संपूर्ण विनाश भी हुआ है। इसका मूल कारण था कि समय के साथ कानूनों में बदलाव होना चाहिए था…
-भाजपा पार्षद की शिकायत पर पांच नामजद और 15-20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिला मुख्यालय पर शनिवार की रात हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस पर एक मस्जिद के सामने हुए पथराव के मामले में भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह गब्बर की शिकायत पर पांच नामजद और 15-20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उनके खिलाफ दंगा, हत्या के प्रयास और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मामले में रविवार को नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल,…
भोपाल। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंचे हैं। यहां राजाभोज विमानतल पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री भोपाल के रवीन्द्र भवन में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां शाह की मौजूदगी में मध्य प्रदेश दुग्ध संघ और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के बीच एमओयू होगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के छह दुग्ध संघों और एनडीडीबी के बीच छह अलग-अलग एमओयू भी किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह रविवार को दोपहर करीब एक बजे विशेष विमान से भोपाल के राजाभोज…
हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 27वें मुकाबले में अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड शतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने 246 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे हैदराबाद ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। शानदार शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराईजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा के साथ ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर…
रांची। सांसद डॉ निशिकांत दुबे रविवार को बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देवघर-बाघमारा इंटर स्टेट टर्मिनल को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। जल्द ही यहां से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जायेगी, जिससे श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। सांसद ने यह भी कहा कि बस एसोसिएशन की हड़ताल को देखते हुए केंद्र सरकार ने कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। अगर हड़ताल खत्म नहीं होती…
रांची। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को झारखंड जगुआर मुख्यालय, रांची में बलिदानी सुनील धान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बलिदानी के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया। गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल और पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और उनकी शहादत को नमन किया। मातृभूमि की रक्षा के लिए दिया गया उनका यह बलिदान अविस्मरणीय : राज्यपाल मौके पर राज्यपाल ने कहा कि…
खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था लखनऊ का परिवारमरने वालों में दंपति, उनका बेटा-बहू और पाेती शामिल लखनऊ। राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव में स्थित प्रतिष्ठित मंदिरमें खाटू श्याम के दर्शन को जा रहे लखनऊ के एक परिवार का वाहन जयपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दंपति, उनका बेट-बहू और पाेती हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को दर्शन के लिए खाटू श्याम जा रहे इस परिवार की कार सुबह आठ बजे जयपुर के जमवारामगढ़ में मनोहरपुर—दौसा राजमार्ग पर नेकावाला टोल के…
– एनडीडीबी और एमपीसीडीएफ के मध्य होगा एमओयू भोपाल। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत आज (रविवार) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रवीन्द्र सभागम में दोपहर 12 बजे से राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य अतिथि में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने बताया कि कार्यक्रम में सहकार से समृद्धि के विजन अंतर्गत श्वेत क्रांति 2.0 और मध्य प्रदेश डेयरी विकास परियोजना पर लघु फिल्म प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एवं मध्य प्रदेश…
रांची। पुंदाग स्थित साई मंदिर का 15 वां स्थापना दिवस 17 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। संस्थापक रंजन पांडेय ने रविवार को बताया कि विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। सुबह पांच बजे से काकड़ आरती, सुबह छह बजे शाही मंगल स्नान, इसके बाद छोटी आरती होगी। दोपहर 12 बजे मध्याहन आरती के बाद भोग प्रसाद का वितरण भक्तों के आगमन तक किया जाएगा। साथ ही भजन का आयोजन तीन बजे से शाम छह बजे तक किया जाएगा। शाम 6.30 बजे धूप आरती के बाद रात नौ बजे…
रांची। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने रविवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हिसरा बरवाड़ीह से शोले तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। करीब 2.9 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह 3 किलोमीटर लंबी सड़क न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, बल्कि स्थानीय निवासियों को सुगम और सुरक्षित आवागमन का रास्ता भी प्रदान करेगी।