रांची। बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर अब झारखंड में खत्म हो गया है। इसके साथ ही राज्य भर में अब ठंड के तेजी से बढ़ने की संभावना है। दरअसल, झारखंड के विभिन्न जिलों में ‘मोंथा’ के चलते तीन-चार दिनों से बारिश हो रही थी। इससे आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। विभाग का कहना है कि रांची सहित कई जिलों में देर रात और सुबह में कुहासा छाया रहेगा। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे…
Author: shivam kumar
पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जमकर हमला बोला। मुजफ्फरपुर के औराई में आयोजित जनसभा को वर्चुअली संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। औराई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार राम निषाद के पक्ष में चुनावी जनसभा को वर्चुअली संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि राजद का डीएनए आज भी नहीं बदला, उसके डीएनए में आज भी हत्या, लूट और बलात्कार ही है। जेपी नड्डा ने कहा…
घाटशिला। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने घाटशिला विधानसभा उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत का दावा किया है। कहा कि घाटशिला की पहचान झारखंड से ही और झारखंड की पहचान झारखंड मुक्ति मोर्चा से है जिसका निशान तीर-कमान है। पिछले विधानसभा चुनाव की ही तरह इस बार भी जीत झामुमो की होगी। घाटशिला की जनता रिकॉर्ड वोट से जीत दिलायेगी। उन्होंने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि चंपाई सोरेन को सीएम बनाकर हेमंत सोरेन ने सम्मान दिया था। उस समय पार्टी कि पूरी कमान सौंप दी गयी थी लेकिन…
घाटशिला। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को बदनाम करने के उद्देश्य से फेक एआइ से बने हुए इमेज/ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश पर घाटशिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में बाबूलाल सोरेन के निर्वाचन अभिकर्ता दीपक कुमार महतो द्वारा घाटशिला के निर्वाची पदाधिकारी को लिखित शिकायत की गयी थी। चुनाव आयोग ने उक्त शिकायत को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए, शनिवार को घाटशिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी। घाटशिला थाने में बीएनएस की धारा 223/ 356(2), इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 66(उ) एवं लोक…
घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के पश्चिमी मऊभंडार पंचायत एवं न्यू कीताडीह में झामुमो के साझा प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने मुखी समाज के लोगों से मुलाकात की और ग्रामीणों से उनके सुख-दु:ख एवं क्षेत्रीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न जनसमस्याओं से उन्हें अवगत कराया, जिस पर प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि आचार संहिता की समाप्ति के बाद सभी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को जब आप मतदान करें, तो इस क्षेत्र के विकास और झारखंड की अस्मिता को ध्यान में रखकर तीर-धनुष…
यह जनसमर्थन बता रहा है कि बिहार से राजग बाहर होगा पटना/दरभंगा। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को बिहार के दरभंगा में बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और केंद्र तथा राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये जनसमर्थन और जोश बता रहा है कि अबकी बार बिहार से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार सत्ता से बाहर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस्तमाली पार्टी है, वो…
गढ़वा। जिले में पेयजल स्वच्छता विभाग के तहत शौचालय निर्माण योजना में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है। विभाग की जांच में यह बात सामने आयी है कि एक करोड़ 65 लाख रुपये लेने के बावजूद अब तक 1380 शौचालय धरातल पर पता ही नहीं है। पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। विभाग की ओर से मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। विभाग ने शुरू की कार्रवाई जांच के बाद विभाग द्वारा 60 ग्राम जल स्वच्छता समिति एवं स्वयं सहायता समूह के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है।…
श्रीकाकुलम। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को एकादशी के दौरान भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत हो गयी। इनमें आठ महिलाएं और दो बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर पहली मंजिल पर है, जिसका आने-जाने का रास्ता एक ही है। शनिवार को एकादशी के मौके पर भारी भीड़ के दौरान रास्ता जाम हो गया। लोगों की धक्का-मुक्की की वजह से रेलिंग टूट गयी। इससे भगदड़ मच गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकाकुलम स्थित काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर…
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजग के तमाम स्टार प्रचारक जनता को अपने पक्ष में करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच खबर यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 नवंबर यानी पहले चरण के मतदान के दिन बिहार दौरे पर रहेंगे। वे भागलपुर और अररिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 नवंबर को बिहार के दौरे पर रहेंगे। उसी दिन पहले चरण की वोटिंग भी…
छह नामजद आरोपियों पर FIR, पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू पाकुड़ (झारखंड)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में पुरानी रंजिश का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार देर रात पत्थर व्यवसायी मगबूल शेख उर्फ शेखू (45 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। जानकारी के मुताबिक, मगबूल शेख रात में अपने घर के पास स्थित एक चाय दुकान पर चाय पीने गए थे और बारिश के कारण वहीं रुक गए। देर रात जब वह घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए छह अज्ञात/नामजद हमलावरों ने…
काठमांडू। भारत ने नेपाल के स्टार्ट अप्स स्थापित करने वाले युवा उद्यमियों को तकनीकी एवं व्यावसायिक दक्षता के लिए प्रशिक्षण एवं सहायता के लिए एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया है। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ‘आईएन-स्पैन’ (IN-SPAN) नामक प्लेटफ़ॉर्म ने नेपाली स्टार्ट अप उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। दूतावास के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस पहल का उद्देश्य रूपांतरणकारी (ट्रांसफ़ॉर्मेटिव) विचार रखने वाले नेपाली उद्यमियों को सीमापार (क्रॉस-बॉर्डर) कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान करना है। इसमें नेपाल और भारत के स्टार्टअप्स को आपस में जुड़ने…
