नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज गोवर्धन पूजा के दिन गिरावट नजर आ रही है। सोने के भाव आज 710 से 790 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गए हैं। इसी तरह चांदी भी आज 3,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो गई है। सोने की कीमत में आई कमजोरी के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 81 हजार रुपये के स्तर से नीचे लुढ़क कर 80,700 रुपये से लेकर 80,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना आज 74 हजार के स्तर से फिसल…
Author: shivam kumar
नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 3 से 8 नवंबर के बीच महत्वपूर्ण बैठकों और द्विपक्षीय वार्ता के लिए ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि इस यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री जयशंकर ब्रिसबेन की यात्रा करेंगे और ऑस्ट्रेलिया में भारत के चौथे वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। विदेश मंत्री कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ 15वें विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता (एफएमएफडी) की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। वह ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन में आयोजित होने वाले दूसरे रायसीना डाउन अंडर के उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे।…
रांची। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 28 अक्टूबर को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर धमकी भरा पोस्ट मिला है। इसमें विस्तारा के विमान को उड़ाने की बात कही गयी है। बता दें कि इससे पहले 22 अक्टूबर और 25 सितंबर को 2024 को भी धमकी मिली थी। इसके अलावा मई में भी धमकी मिली थी। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर अलर्ट जारी किया है। एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के सामने से मौसम विभाग कार्यालय तक सड़क के दोनों ओर अवैध पार्किंग को खतरा बताया…
रांची। कैबिनेट मंत्री डॉ इरफान अंसारी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। इरफान के विवादास्पद बयान मामले में अब सीता सोरेन की दो बेटियां जयश्री और विजयश्री सोरेन ने एसटी-एससी थाने में इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतनामा में कहा गया है कि इरफान अंसारी ने उनकी मां सीता सोरेन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। अब उनके साथ उनकी बहनों को लेकर भी आपत्ति जनक टिप्पणी की गयी है। शिकायतनामा के साथ थाने में फेसबुक लिंक और पेन ड्राइव भी उपलब्ध कराया गया है।
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से राज्य के बकाये की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि गृह मंत्री, प्रधानमंत्री झारखंड आ रहे हैं। मैं पुन: उनसे करबद्ध प्रार्थना करता हूं की हम झारखंडियों का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये हमें लौटा दें। हेमंत सोरेन ने लिखा कि झारखंड एवं झारखंडियों के विकास के लिए यह राशि अत्यंत आवश्यक है। मैं भाजपा के साथियों, खास कर के सांसदों से भी अपील करूंगा कि वे हम झारखंडियों के इस बकाये को दिलाने में हमारी मदद करें।
रांची। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि बड़ा तालाब की दुर्दशा के लिए छठ मैया भी सरकार को माफ नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि बड़ा तालाब की दुर्दशा के लिए राज्य सरकार और नगर निगम पूरी तरह दोषी हैं। लगातार कई बरसों से बड़ा तालाब की सफाई को लेकर सरकार और नगर निगम को कहा जा रहा है लेकिन नगर निगम के अधिकारी चेंबर में बैठकर शहर को चलाने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारी चैंबर से बाहर निकलकर बड़ा तालाब जाकर देखने की जरूरत नहीं महसूस करते, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सेठ ने शनिवार को छठ…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बल के जवानों को ब्रीफिंग की गयी। शनिवार को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में रांची पुलिस के अधिकारियों ने सुरक्षाबलों को एक-एक बिंदुओं को ब्रीफ किया। पुलिस अधिकारियों ने दिशा निर्देश भी दिये। सुरक्षाबलों को कहा गया कि किसी भी तरह से संदिग्ध गतिविधि या माहौल दिखे तो अविलंब वरीय अधिकारियों को सूचित करें। इस दौरान सैप, आरपीएफ, आरपीएसएफ, सीआरपीएफ की कंपनी शामिल थे। वहीं, सभी कंपनी के नोडल अधिकारी भी मौजूद थे।
विशेष सत्ताधारी इंडी अलायंस और विपक्षी एनडीए के बीच शुरू हुआ घात-प्रतिघात प्रचार अभियान में दोनों गठबंधनों की तरफ से खूब उठाये जा रहे हैं चुनावी मुद्दे नमस्कार। आजाद सिपाही विशेष में आपका स्वागत है। मैं हूं राकेश सिंह। झारखंड विधानसभा चुनाव का मैदान सज चुका है। नामांकन दाखिल करने, उनकी जांच और नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही चुनाव प्रचार अभियान भी जोर पकड़ने लगा है। नामांकन दाखिल करने के दौरान आयोजित सभाओं में जिस तरह के मुद्दे उठाये गये और जो बातें कही गयीं, उससे यह तो साफ हो गया है कि यह चुनाव…
रांची। झारखंंड के 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा। 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आयेंगे। झारखंड में दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। दूसरे चरण में कुल 634 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 30 अक्टूबर को स्क्रूटनी के बाद 560 प्रत्याशी बचे। वहीं एक नवंबर को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन 32 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया। इसके बाद अब चुनावी मैदान में कुल 528 प्रत्याशी हैं, जिनके बीच 20 नवंबर को कड़ा मुकाबला…
रांची। झारखंड के कई जिलों में शनिवार सुबह 9.20 बजे भूंकप के झटके महसूस किये गये। राजधानी रांची, पश्चिमी सिंहभूम (चाइबासा) और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गयी है। झारखंड के खरसावां जिले से 13 किलोमीटर दूर इलाके में भूकंप का एपिसेंटर पाया गया। भूकंप से धरती करीब पांच सेकेंड तक हिलती रही। इस दौरान लोगों में दहशत फैल गयी और लोग घरों से बाहर निकल आये। भूकंप के झटकों से जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है।
रामगढ़। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रामगढ़ जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। डीसी चंदन कुमार ने दो अपराधियों को जिला बदर किया है साथ ही 7 अपराधियों को प्रतिदिन हाजिरी लगाने का आदेश दिया है। डीसी ने बताया कि अपराधकर्मी जागो मांझी, पिता – डुगरु मांझी, बांदा टोला पिपराजारा निवासी, थाना – गोला, अपराधकर्मी सतीश ठाकुर उर्फ नाटा उर्फ़ चिटटू , पिता – महानंद ठाकुर, ठाकुर टोला जयनगर निवासी, थाना – पतरातू, अपराधकर्मी युसूफ अंसारी, पिता- मोहम्मद हबीब अंसारी उचरिंगा निवासी, थाना – पतरातू , अपराधकर्मी सौरभ कुमार मेहता उर्फ छोटू…
