झारखंड की राजधानी रांची में कांके स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्रा की संदेहास्पद मौत के बाद परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. इस पर पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है. आपको बता दें कि इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने कांके थाने का घेराव कर सीबीआई जांच की मांग की है. इसी क्रम में मामले को लेकर बुधवार को कांके के लोग बड़ी संख्या में थाने के सामने अड़े रहे. स्थानीय लोगों ने विद्यालय प्रबंधन को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना से पहले भी कस्तूरबा गांधी विद्यालय कई घटनाओं का गवाह…
Author: आजाद सिपाही
बड़कागांव (हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव के आदर्श मध्य विद्यालय में जर्जर भवन का मलबा गिरने से दर्जनों छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक बाल-बाल बच गये. शिक्षकों ने बताया कि प्रार्थना के बाद बच्चे अपने-अपने क्लास में जा रहे थे. उसी दौरान अचानक तीन तल्ले जर्जर भवन का मलबा गिर गया. इस दौरान पारा शिक्षिका रजनी कुमारी, छात्रा सोनी कुमारी, गोमती कुमारी, सानिया परवीन, मधु कुमारी, छात्र रवि कुमार, अभय कुमार, कुमार खेमलाल, कुमार जगेश्वर कुमार, निशा कुमारी बाल-बाल बचे. कुछ बच्चों को शिक्षक ओम प्रकाश, कमलेश श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार ने बचाया. प्रधानाध्यापक चेतलाल राम ने बताया कि तीन…
दुमका : मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के बैनर तले भुईयां, घटवाल और खेतौरी समाज के लोगों ने बुधवार को दुमका जिले के न्यू मदनपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह-सुबह रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस को लगभग बीस मिनट के लिए तथा दोपहर के वक्त जसीडीह-दुमका पैसेंजर ट्रेन को एक घंटा बीस मिनट के लिए रोक दिया. आंदोलनकारी भुईयां, घटवाल और खेतौरी को आदिवासी का दर्जा देने, लगवन में हॉल्ट बनाने, न्यू मदनपुर स्टेशन का नाम बदलकर बाबुपुर करने तथा नेतुरपहाड़ी में मेलर की रैयती जमीन की हो रही लूट-खसोट पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे. माेर्चा द्वारा रेल रोके जाने की…
झारखंड की राजधानी रांची में हाल के दिनों में आरटीआई कार्यकर्ताओं पर हमले और झूठे मुकदमों की बढ़ती संख्या के खिलाफ आरटीआई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजभवन के सामने धरना दिया है. आरटीआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक साजिश के तहत आरटीआई कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में आरटीआई कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से गुहार लगाते हुए कहा है कि आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. साथ ही आरटीआई कार्यकर्ताओं पर जो झूठे मुकदमे किए जा रहे हैं उसकी त्वरित जांच कर उसका निष्पादन किया जाए. आरटीआई कार्यकर्ताओं ने यह भी मांग की है कि जो अधिकारी नियमित समय में जानकारी…
झारखंड का नागर विमानन विभाग ग्लाइडर उड़ान के क्षेत्र में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है। मुख्य उड़ान अनुदेशक कैप्टन एसपी सिन्हा बेहतर ग्लाइडर पायलट प्रशिक्षकों में शुमार हैं। इसी को देखते हुए बेंगलुरू की पायलट मां और बेटी ने झारखंड में ग्लाइडर पायटल प्रशिक्षण लेने का निर्णय लिया है। आड्रे दीपिका मेबेन और उनकी 19 वर्षीय पुत्री ऐमी मेहता ग्लाइडर से विश्व भ्रमण करने की ठानी है। मां और बेटी शौकिया पायलट हैं और देश की पहली ऐसी महिला होंगी, जो सायनस ग्लाइडर से विश्व भ्रमण का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास करेंगी। यह किसी भारतीय…
पटनाः गया-मुगलसराय रेलमार्ग के इस्माइलपुर स्टेशन के पास बुधवार को एक रेल इंजन बेपटरी हो गया है जिसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, यह इंजन गया से मुगलसराय की तरफ जा रहा था। इंजन के बेपटरी होने के कारण अप और डाउन लाइन पर परिचालन ठप्प हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारियों द्वारा परिचालन को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। अधिकारियोें द्वारा इंजन के बेपटरी होने की वजह की जांच की जा रही है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बिहार की स्वास्थ्य सेवा पर जम कर निशाना साधा है. मोतिहारी जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक पर बाबा भीमराम अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में सभी सरकारी अस्पताल कोमा में हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पर तंज कसते हुए तेजप्रताप ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कुत्ते सोने की खबर आ रही है जबकि स्वास्थ्य मंत्री या तो सो रहे हैं या फिर विदेश जाने में लगे हैं. केन्द्र की मोदी सरकार पर भी तेज…
निगरानी की टीम ने बुधवार को पटना से सटे धनरूआ में बड़ी कार्रवाई की और घूस लेते एक अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अधिकारी का नाम शिवशंकर प्रसाद है जो धनरूआ मे सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. वो धनरुआ ब्लॉक में पोस्टेड है. सप्लाई इंस्पेक्टर शिव शंकर प्रसाद को निगरानी ने 24 हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ा. निगरानी से रमणीबीघा गांव के रहने वाले लव प्रसाद ने सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत की थी. उसने निरीक्षण की एक रिपोर्ट मसौढ़ी के एसडीएम को नहीं भेजने के एवज में लव प्रसाद से 35 हजार रुपये की…
दिनांक 04/12/2017 को बिहार सरकार द्वारा लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय के तहत अति अपेक्षित, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के द्रुत कार्य बल (रैपिड एक्सन फोर्स) के बटालियन मुख्यालय हेतु 50 एकड़ जमीन निःषुल्क आवंटित कर दिया गया है. यह जमीन वैषाली जिला के ग्राम- तालगरहा थाना- राजापाकर नामक जगह पर स्थित है. यह जमीन पहले से एस0टी0एफ0 को स्वीकृत किया गया था. परंतु बिहार राज्य में रैपिड एक्सन फोर्स की मांग को देखते हुए 28.99 एकड़ जमीन तत्काल आवंटित करने के निर्देष दिए गये जबकि शेष भूमि अधिग्रहण होने के पश्चात हस्तांतरित किये जायेगें. विदित हो…
चाइना की कंपनी हुआवेई ऑनर ने मार्केट में एक नया फोन उतारना है इस फोन का नाम है ऑनर 7X. गौरतलब है कि यह फोन प्रीवियस वर्शन 6X का नेक्स्ट वर्शन है. जो कि 32 जीबी वेरिएंट की कीमत के साथ 12,999 रुपये में और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये की है. भारतीय मार्केट में यह फोन 7 दिसंबर से उपलब्ध होगा. पर इसकी सेल एक्सक्लूसिव रूप से सिर्फ एमेजन द्वारा की जाएगी. जहाँ तक इस फोन की फीचर की बात करें तो ऑनर 6X ऑनर के आगे का वर्शन है. इस फोन में 18:9 रेशियो वाला एज-टू-एज…
नई दिल्लीः रुपए ने आज कमजोरी के साथ शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 64.45 के स्तर पर खुला है। वहीं, कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 64.38 के स्तर पर बंद हुआ था।