झारखंड के जमशेदपुर जिले में ग्रेजुएट कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सद्भावना के सन्देश को जनता के बीच पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई. बता दें कि यह रैली कॉलेज से निकलकर साकची थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस कॉलेज परिसर पहुंची. इस दौरान एनएसएस की छात्राओं ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर सभी को सद्भावना और समानता का सन्देश दिया. ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रेजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. उषा शुक्ला ने कहा कि कॉलेज द्वारा प्रत्येक वर्ष यह रैली निकाली जाती है. उन्होंने बताया कि यह रैली कॉलेज परिसर से निकलकर साकची गोलचक्कर से…
Author: आजाद सिपाही
बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की क्रिमिनल मिसलेनियस पीटीसन पर झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले में सीबीआई को शपथपत्र दायर करने का आदेश दिया है. साथ ही याचिकाकर्ता के आग्रह को नकारते हुए निचली आदलत की कार्रवाई पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. याचिकाकर्ता ने एक ही साक्ष्य पर दो केस दर्ज कराने के मामले में हाइकोर्ट में याचिका दायर किया है. लालू प्रसाद ने सीबीआई पर कई आरोप लगाए हैं. सीबीआई की ओर से सारे आरोप को सिरे खारिज करते हुए गलत करार दिया गया. इससे पहले गुरुवार को कांड संख्या आरसी…
सरायकेला पुलिस ने एक युवक पर चाकू से हमला कर मोटरसाइकिल लूटनेवाले उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस अब आगे की पूछताछ कर रही है. बता दें कि दो दोस्तों ने अपने एक अन्य दोस्त की मोटरसाइकिल छीनने की नीयत से उसपर चाकू से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था. पुलिस ने दोनों दोस्तों के पास से हत्या की नीयत से हमला करने के दौरान प्रयोग किए गए चाकू व अन्य सामान भी बरामद कर लिए. साथ ही लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली. इस बारे में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि जमशेदपुर के…
झारखंड के पलामू के सतवरवा ब्लॉक में पुलिस एनकाउंटर में 12 लोगों को माओवादी बताकर मार जाने के मामले में हाईकोर्ट ने चार हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है. राज्य सरकार की गृह विभाग और डीजीपी चार हफ्ते में जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेंगे. वर्तमान में चल रही पुलिस और सीआईडी की जांच रिपोर्ट भी कोर्ट में चार हफ्तों में पेश करना होगा. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी हेमंत टोप्पो और इंस्पेक्टर हरीश पाठक के बयान के लिए भी कोर्ट ने आदेश दिया है. मामले पर आर एस मजुमदार अधिवक्ता का कहना है कि, कोर्ट ने सभी रिपोर्ट चार हफ्तों में पेश करने के लिए कहा है. सीआईडी ने जो जांच…
रांची : राजधानी रांची में चारो और शादियों की धूम है. इस बीच शहर के सिटी एसपी अमन कुमार भी आज परिणय सूत्र में बंध गये. इस शादी समारोह में राज्य के कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी समेत राजनेता मौजूद थे.मूल रूप से झारखंड के गिरिडीह स्थित राजधनवार के रहने वाले अमन कुमार ने दसवीं की पढ़ाई राजधनवार स्थित नवोदय विद्यालय से की है. वहीं डीपीएस बोकारो से 10+2 किया, फिर उन्होंने आइआइटी खड़गपुर से बीटेक किया. इसके बाद भारतीय पुलिस सेवा में उनका चयन हुआ. फिलहाल वह रांची के सिटी एसपी के रूप में पदास्थापित हैं.
नई दिल्लीः देश के विमानन क्षेत्र में अगले 10 साल में करीब दो लाख 35 हजार सीधी नौकरी मिलेगी और परोक्ष रोजगार के अवसरों को मिलाकर इस क्षेत्र के कारण कुल 26 लाख रोजगार का सृजन होगा। विमानन बाजार अध्ययन एवं सलाह क्षेत्र की कंपनी सेंटर फॉर एविएशन की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसमें कहा गया है कि विमानन क्षेत्र में इस समय 1,97,309 लोगों को सीधे रोजगार मिला हुआ है। वर्ष 2027 तक इस क्षेत्र में सीधी नौकरियों की संख्या 118.96 फीसदी बढ़कर 4,32,021 पर पहुंचने का अनुमान है। सेंटर का कहना है कि विमान…
नोएडा, 24 नवंबर (आईएएनएस)| ऑटो केयर की श्रेणी में प्रमुख कंपनी-कार एक्सपर्ट ने शुक्रवार को नोएडा में अपने फ्रेंचाइजी वर्कशॉप को लांच किया। यह फ्रेंचाइजी किफायती कीमत पर कार सर्विसिंग सेवाएं मुहैया कराएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नोएडा में आधुनिक उपकरणों से लैस वर्कशॉप, मशीनरी और उच्च प्रशिक्षित कर्मचारियों के माध्यम से उपभोक्ताओं की पहुंच हाई क्वॉलिटी सर्विसेज तक हो सकेगी। यहां उपभोक्ताओं को कार सविर्ंग के सभी समाधान एक ही छत के नीचे मुहैया होंगे। दिल्ली-एनसीआर में कई दूसरी फ्रेंचाइजी का भी उद्घाटन आने वाले महीनों में किया जाएगा। कार एक्सपर्ट के सहसंस्थापक वाई.एस. कटोच ने…
मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 91.16 अंकों की तेजी के साथ 33,679.24 पर और निफ्टी 40.95 अंकों की तेजी के साथ 10,389.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 81.92 अंकों की तेजी के साथ 33,670.00 पर खुला और 91.16 अंकों या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 33,679.24 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,738.53 के ऊपरी और 33,639.98 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही।…
जिन 500 और 2000 के नोटों पर कुछ लिखा है या फिर अनजाने में रंग लग गया है, उसे अब बैंक लेने से इनकार नहीं कर सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को साफ निर्देश दे दिए हैं कि अगर ऐसी शिकायत पाई गई कि बैंक ऐसे नोट लेने से इनकार कर रहे हैं तो उन पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसी के साथ रिजर्व बैंक ने यह भी साफ किया कि कोई भी व्यक्ति इस तरह के नोट को बैंक से बदल नहीं सकता लेकिन वो चाहे तो ऐसे नोट को अपने…
मुंबई: घरेलू विमानन कंपनी गोएयर ने हवाई यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का तोहफा दिया है। कंपनी ने दिल्ली, कोच्चि और बेंगलुरु सहित सात शहरों के लिए शुरू की गई पेशकश में एक तरफ यात्रा का शुरुआती किराया 312 रुपए रखा है। 29 नवंबर तक चलेगी टिकट बुकिंग विमानन कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकट बुकिंग आज (24 नवंबर) से लेकर 29 नवंबर तक चलेगी। इससे एक दिसंबर से अगले साल 28 अक्तूबर के बीच यात्रा की जा सकती है। टिकट की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी। वाडिया समूह…
नई दिल्ली। वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने कहा कि वह नये साल से अपने सभी वाहनों की कीमत में 2- 3 प्रतिशत की वृद्धि करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि एक जनवरी 2017 से वह अपने भी माडलों की कीमत 2 से 3 प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने इस बढ़ोतरी के लिये बदलती बाजार परिस्थितियों व विभिन्न बाहरी आर्थिक कारणों को जिम्मेदार बताया है। कंपनी भारत में रेपिड व एसयूवी कोडियाक सहित चार माडल बेचती है। इनके दिल्ली में एक्स-शोरूम दाम 8.49 लाख रुपए से लेकर 34.5 लाख रुपए तक हैं।