नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। चेन्नई ने 210 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। लखनऊ की ओर से मार्क स्टॉयनिस ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली। स्टॉयनिस ने 63 गेंदों में 124 रन पर नाबाद रहे। लखनऊ ने दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में हराया है। स्टॉयनिस को धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई…
Author: SUNIL SINGH
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जमकर प्रचार कर रहे हैं। वो आज छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में तीन जगह जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने अपने शीर्ष प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनाव दौरे का संक्षिप्त विवरण एक्स हैंडल पर साझा किया है। भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह पौने 11 बजे छत्तीसगढ़ के सरगुजा में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि प्रधानमंत्री…
बड़गाई अंचल के बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिह, प्रिय रंजन सहाय और इरशाद अख्तर की रिमांड अवधि कोर्ट ने और छह दिन के लिए बढ़ा दी है। इन चारों से अब ईडी 29 अप्रैल तक पूछताछ करेगा। ईडी ने चारों को 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से चारों ईडी की रिमांड पर थे। इन पर बरियातू के 8.86 एकड़ जमीन के दो प्लॉट व अन्य जमीन की फर्जी डीड बना खरीद-बिक्री करने का आरोप है।
साहिबगं । झारखंड के साहिबगंज जिले में आज तड़के करीब तीन बजे कुछ लोगों ने परिवार के चार सदस्यों पर तेजाब से हमला किया। चारों गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इनमें 15 साल की किशोरी भी शामिल है। यह वारदात राजमहल थाना क्षेत्र के अनुमंडलीय अस्पताल के पुराने भवन के पास अर्धनिर्मित मार्केट कांप्लेक्स की छत पर हुई है। सभी लोग इस कांप्लेक्स की छत पर सो रहे थे। आनन-फानन में सभी को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू की देखरेख में प्राथमिक उपचार के बाद चारों पीड़ितों फुलवानो बेवा (60 ), हसीन बीवी…
रांची । जिले के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के रिंगरोड स्थित डहुटोली में मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। मृतक की पहचान सुजीत गंझू ( 18) और संदीप गंझू ( 17) के रूप में हुई है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंती और दोनों को अस्पताल ले गये। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।पुलिस ने शव को बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी जब्त कर ली। बताया जाता है कि सुजीत और संदीप बाइक से रिंगरोड होते हुए अपने…
रांची । जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर इडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई। इस दौरान इडी ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से दो सप्ताह का समय देने का आग्रह किया। हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इसका विरोध किया। इडी के आग्रह को कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए एक मई की तिथि निर्धारित की है। कोर्ट ने 30 अप्रैल तक इडी को जबाव दाखिल करने का समय दिया है। फिलहाल इस मामले…
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज (मंगलवार) मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां टीकमगढ़, रीवा और सतना जिले में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय के अनुसार जगत प्रकाश नड्डा प्रातः 11 बजे टीकमगढ़ पहुंचेंगे और जिले के राजेन्द्र पार्क में भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1ः30 बजे रीवा के एसएएफ ग्राउंड में पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के समर्थन में जनसभा…
देहरादून । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रही हैं। वो आज ऋषिकेश एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति छात्र-छात्राओं को पदक वितरित करेंगी। उनके आगमन पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशेष विमान से आज शाम चार बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उनका स्वागत करेंगे। राष्ट्रपति शाम साढ़े चार बजे ऋषिकेश एम्स में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। कार्यक्रम में राज्यपाल और नीति आयोग के सदस्य डाॅ. विनोद के. पॉल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। दीक्षांत…
कोलकाता । पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी और पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी सफल बंगालियों से नफरत करती हैं। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिले पद्मभूषण सम्मान का जिक्र कर कहा है कि इतने बड़े सम्मान के बावजूद ममता बनर्जी ने उन्हें बधाई तक देने की जहमत नहीं उठाई। अमित मालवीय ने मंगलवार को एक्स पर लिखा है, ”पश्चिम बंगाल के लिए गर्व का क्षण क्योंकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कला के क्षेत्र में सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से सम्मानित किया। जहां बंगाल…
लखनऊ । लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को जीताने के लिए अब रात्रि चुनावी बैठकें हो रही हैं। दिन में चल रही प्रचंड गरम हवाओं से बेहाल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रात्रि बैठक ज्यादा सफल हो रही है। कैण्ट विधानसभा में महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और सह संयोजक पुष्कर शुक्ला को रात्रि में बैठकें करते हुए पाया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर हलवासिया के आवास पर महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने रात्रि में बूथ प्रबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में बूथ पर पुराने कार्यकर्ताओं को लगाते…
रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए न्याय उलगुलान रैली को परिवार तंत्र को मजबूत करने का जरिया बताया। प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल ने कहा कि रैली के दौरान कल्पना सोरेन को केंद्र में रख कर अगला नेता के रूप में प्रोजेक्ट करने की कोशिश की गयी। कल्पना सोरेन बिल्कुल केंद्र में बैठी रहीं, जबकि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को मंच पर उनके पद के हिसाब से उचित स्थान नहीं मिला। जब मुख्यमंत्री को बोलने का मौका दिया गया तो उनके समर्थन में नारे नहीं लगे और उस समय तक सभा…