एजेंसी
नयी दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें लॉकडाउन को लागू कराने में पूरी ताकत लगा रही हैं। इसबीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए पीएम-केयर फंड बनाया है। उन्होंने देशवासियों से इसमें दान देने की अपील है। मोदी ने ट्वीट में दान करने का तरीका बताते हुए लिखा- यह फंड कोरोना जैसी कई विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का जरिया बनेगा। मोदी की अपील के करीब 20 मिनट के अंदर अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दान दिए। मोदी ने बताया कि कोविड-19 के जंग में हर कोई योगदान देना चाहता है। उनकी इस भावना का सम्मान करते हुए पीएम-केयर फंड बनाया गया है। इसमें छोटी दान राशि भी स्वीकार की जायेगी। इससे आपदा से निपटने की हमारी क्षमता बढ़ेगी और विपरीत परिस्थितियों में लोगों तक ज्यादा पहुंच होगी। इसलिए स्वस्थ भारत और पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए सहयोग प्रदान करें।
अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रु. दान दिए
अक्षय ने कहा- इस वक्त हमारे लोगों की जिंदगी सबसे अहम है। हमें हर संभव योगदान देना चाहिए। मुझे अपनी बचत से 25 करोड़ रुपए पीएम-केयर फंड में दान करने पर खुशी है। चलो जिंदगी बचाये, जान है तो जहान है।
आपके जैसा प्रधानमंत्री होना देश का सौभाग्य
छाया ने प्रधानमंत्री के पूछने पर कोरोना संक्रमितों के इलाज में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को संदेश दिया। उन्होंने कहा, हमें डरने की जरूरत नहीं है। इस बीमारी को भगाना है और देश को जिताना है। अस्पतालों और कर्मचारियों का यही सिद्धांत होना चाहिए। छाया ने मोदी से यह भी कहा कि मैं सिर्फ अपना काम कर रहीं हूं, लेकिन आप तो 24 घंटे देश की सेवा कर रहे हैं। हमें आपका आभारी होना चाहिए। आपके जैसा प्रधानमंत्री होना देश का सौभाग्य है।