कोलकाता: देशभर में चाणक्य की भूमिका निभाते हुए पार्टी को लगातार सत्ता तक पहुंचाने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की नजरें अब ममता बेनर्जी के गढ़ पर टिकी हुयी हैं। इसी उम्मीद के साथ अमित शाह ने पश्चिम में अपना डेरा जमा लिया है। अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के नक्सलबाडी से पार्टी के विस्तार का अभियान शुरू कर दिया है।
बीजेपी ने मिशन 2019 को लेकर पश्चिम बंगाल में पार्टी विसातर का कार्यक्राम शुरू कर दिया है। पार्टी विस्तार के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह स्वयं पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। वह यहाँ के नक्सलवाड़ी में पार्टी कार्यालय से विस्तार का कार्यक्रम शुरू किया है। ज्ञात हो इसी स्थान से 1960 के दशक के आखिरी बरसों में वामपंथी उग्रवाद शुरू हुआ था. तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल सहित ओडिशा और तेलंगाना उन पांच राज्यों में शामिल है जहां शाह तीन- तीन दिन बिताएंगे। दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव पर नजरें टिकाते हुए वह उन राज्यों में पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं, जहां यह परंपरागत रुप से कमजोर रही है।
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हम चुने गए घरों की जानकारी सार्वजनिक करना चाहते क्योंकि एक बार इऩकी जानकारी फैलने के बाद टीएमसी के गुंडे उनपर हमले कर सकते हैं।’ वहीं एक अन्य स्थानीय बीजेपी नेता ने कहा कि मैंने 5 परिवारों से संपर्क किया, सभी बीजेपी को वोट देने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस वक्त वे पानी में रहते हुए मगमच्छ से बैर नहीं करना चाहते।
दूसरी ओर, टीएमसी का कहना है कि लोग अमित शाह का स्वागत नहीं करना चाहते, उनपर दंगों का आरोप है। राज्य में अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तेजाम किये गये हैं। वह यहाँ अगले तीन दिन तक रूककर पार्टी के नेताओं से राज्य में स्थित का जायजा लेंगे।