अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में लगातार बढ़ोतरी जारी है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे और डीजल की कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है।
इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई है। बता दें कि पिछले 20 दिनों में डीजल की कीमत में 10.79 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पेट्रोल भी 8.87 रुपये महंगा हुआ है। इसी बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली ऐसा राज्य है जहां पेट्रोल से महंगा डीजल मिल रहा है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपये, जबकि डीजल 80.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.91 रुपये, जबकि डीजल की कीमत 78.51 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके साथ ही चेन्नई में पेट्रोल 83.37 रुपये, जबकि डीजल अब 77.44 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 81.82 रुपये, जबकि डीजल 75.34 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 20वें दिन बढ़ोतरी की है। इससे पहले 28 अक्टूबर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.05 रुपये प्रति लीटर था, जबकि उस समय कच्चे तेल का दाम 81 डॉलर प्रति बैरल के आसपास था। अभी ये इससे आधे दाम पर पर है। हालांकि, अभी इंडियन बास्केट में कच्चे तेल की कीमत 42 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है।