मुंबई नगर निगम की ओर से शहर में वरिष्ठ नागरिकों का घर-घर जाकर 01 अगस्त से कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जायेगा।
राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी ने मंगलवार को उच्च न्यायालय में यह जानकारी दी है। इस पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायाधीश गिरीश कुलकर्णी ने मामले की सुनवाई 06 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी। राज्य में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग लोगों को उनके घर पर जाकर कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने के लिए वकील धृति कापडिय़ा व कुणाल तिवारी ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी।
इस मामले की सुनवाई के दौरान मंगलवार को महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी ने उच्च न्यायालय को बताया कि राज्य सरकार ने सूबे में दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर जाकर कोरोना वायरस रोधी टीका लगाए जाने की योजना बनाई है। इसकी शुरुआत 01 अगस्त को मुंबई से होगी। मुंबई नगर निगम ने शहर के 3505 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया है। इसके बाद इस योजना को पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा।