आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। प्रदूषण नियंत्रण पर्षद मुख्यालय संविदा पर कार्यरत कर्मी नैयर रिजवी द्वारा कार्य कराने के बदले घूस लेने के आरोप को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मारंडीने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि संविदा कर्मी के खिलाफ जांच कराई जाए। साथ ही उसके संपत्ति की जांच निगरानी विभाग से कराने का भी आग्रह किया है।
संपत्ति की भी हो जांच
उन्होंने पत्र लिखा है कि संविदा पर कार्यरत कर्मी नैयर रिजवी पर्षद में सीटीइ/ सीटीओ एवं एचडब्लूएम प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में मोटी रकम लिया करता है। जो लोग पैसा देने से इंकार करते है उनके सीटीइ/ सीटीओ के लिए किए गए आवेदन अनावश्यक रूप से त्रुटि बताकर रद्द कर देते हैं। यहां तक कि उद्यमी को यह भी धमकी देते हैं कि पैसा नहीं देने पर फाईल पर ऐसा नोटिंग कर देंगे कि कार्यालय का चक्कर लगाते रह जायेंगे, काम नहीं होगा। आपसे आग्रह होगा कि उक्त संविदा कर्मी पर लगे आरोप की जांच कराकर कार्रवाई की जाये । साथ ही निगरानी विभाग द्वारा संविदा कर्मी की अर्जित संपत्ति की भी जांच हो।