रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रांची स्मार्ट सिटी का काम रुकवा दिया है। शुक्रवार को दो आदिवासी परिवारों के घरों को तोड़े जाने के बाद शनिवार को बाबूलाल मरांडी धुर्वा पहुंचे। उन्होंने दोनों परिवार और स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली। फिर रांची डीसी को फोन कर कहा कि स्मार्ट सिटी के निर्माण में वहां के 17 परिवार विस्थापित होंगे। सरकार पहले उन सभी परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था करे, उसके बाद ही घरों पर बुलडोजर चले। उन्होंने दो एकड़ जमीन में विस्थापित होनेवाले 17 परिवारों का पुनर्वास करने की मांग की। सरकार की मंशा…
Author: admin
गढ़वा। भाकपा माओवादी संगठन के बिहार रीजनल कमेटी के मध्य जोन सब जोनल कमांडर रविंद्र मेहता उर्फ छोटा ब्यास को गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। गिरफ्तारी को लेकर प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक अभियान निदेशालय पुलिस मुख्यालय झारखंड के निर्देशन में राज्य में भाकपा माओवादी संगठन के विरुद्ध रणनीति बनाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसमें माओवादियों के विरुद्ध बूढ़ा पहाड़ सहित अन्य स्थलों पर लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर झारखंड राज्य…
रांची। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में गुरुवार को रिम्स पहुंची टीम को सुरक्षा में तैनात जवानों ने रोक दिया। दरसअल, सीमा पात्रा कांड की पीड़िता सुनीता खाखा रिम्स के सर्जरी विभाग में भर्ती है। बीते दो दिनों से यह मामला सियासी रंग ले चुका है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता सुनीता से मिलने के साथ बयानबाजी भी कर रहे हैं। नेताओं की भीड़ की वजह से वार्ड में इलाजरत अन्य मरीजों को परेशानी हो रही है। जिसके बाद सुनीता की सुरक्षा को बढ़ाते हुए अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है। ऐसे…
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। राज्य में कार्यरत पुलिसकर्मियों को अधिक कार्य और विधि व्यवस्था के कारण शारीरिक-मानसिक तनाव उत्पन्न होता है। जिससे आत्महत्या जैसी घटना में वृद्धि हुई है। ऐसी स्थिति में थानों में पदस्थापित व प्रतिनियुक्त सिपाही और हवलदार को प्रत्येक माह के कार्य दिवस पर रोस्टर आधारित एक दिन का ड्यूटी विराम देने का निर्णय लिया गया है। चूंकि थानों में तैनात पुलिसकर्मी हाई स्ट्रेस ड्यूटी वाले माने जाते हैं। ऐसे में थानों में तैनात सिपाही-हवलदार को शारीरिक मानसिक विराम दिया जा सके। थाने में तैनात सिपाही-हवलदार कई दिनों तक घर नहीं जा पाते। लेकिन अब एक दिन…
आजाद सिपाही संवाददाता रांची। स्पीकर के न्यायाधिकरण में आज विधायक प्रदीप यादव और पूर्व विधायक बंधु तिर्की के दलबदल मामले को लेकर सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई में 4 इश्यू फ्रेम किया गया था, उसपर आपत्ति जताते हुए गुरुवार को हुई सुनवाई में वादी पक्ष के वकील ने कुछ और इश्यू जोड़ने की अपील की। याचिकाकर्ता सरोज सिंह के वकील आर एन सहाय ने कहा कि प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने झाविमो का मर्जर किस तारीख को कांग्रेस में किया। मर्जर गलत है तो उनकी सदस्यता जायेगी या नहीं ये भी जोड़ा जाए। वादी पक्ष ने गवाहों को पेश करने…
दुमका की बेटी पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने वाले शाहरुख हुसैन और मो. नईम का केस दुमका का कोई वकील नहीं लड़ेगा। यह निर्णय डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने लिया है। दुमका डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सचिव राकेश कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार को एक बैठक बुलायी गयी, जिसमें सामूहिक रूप से फैसला लिया है कि कोई भी अधिवक्ता दोनों आरोपी युवक का केस नहीं लड़ेंगे और न ही उनकी कोई पैरवी करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है। समाज में इसकी पुनरावृत्ति न हो इसे लेकर ही हमने यह निर्णय लिया है ।
दुमका। दुमका में खुलने लगी लव-जहिाद मामलों की पोल। बांग्लादेश का गैंग के सक्रयि होने की बात इसमें सामने आ रही है। सुनयिोजति तरीके से नाबालगि हिन्दू लड़कयिों को शकिार बनाया जा रहा है। जसिकी ससिकयिां अब दुमका के कई इलाकों से सुनाई देने लगी है। दुमका व आसपास के इलाके में कई ऐसे लव-जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं जो चौंकाने वाली है। अफसोस ऐसी लड़कियों की सिसकियां सुनने वाला अब कोई नहीं है। ऐसा इसलएि की इनके केस अब काफी देर हो गई है। दुमका के इन इलाकों में सक्रयि लव-जहिाद गैंग दुमका शहर के डंगालपाड़ा, सानीडंगाल,…
रांची. बीजेपी की पूर्व नेता सीमा पात्रा की क्रूर कहानी जैसे ही दुनिया के सामने आई सभी ने एक सुर में सीमा पात्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी शुरू कर दी है. ऐसे में दिव्यांग युवती सुनीता को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई करने के मामले में रांची पुलिस ने बुधवार को सीमा पात्रा को गिरफ्तार भी कर लिया है. लेकिन, इस पूरे मामले में सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ है कि सुनीता की दर्दभरी दास्तां दुनिया के सामने सीमा पात्रा के बेटे की वजह ही सामने आयी है. दरअसल इस मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार शिकायतकर्ता…
रांची । एएसआई ने 10 आइपीएस समेत 17 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए छुट्टी मांगी, नहीं देने पर एसपी को कारण बताओ नोटिस भेजा है. यह मामला राज्य के सरायकेला जिले का है. जहां आरआइटी थाना में पदस्थापित एएसआई शुभंकर सिंह ने अपने ही जिले के एसपी आनंद प्रकाश को ही कारण बताओ नोटिस भेज दिया. इस मामले में सरायकेला एसपी से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह हमारा इंटरनल मामला है, इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं. ये पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए छुट्टी मांग रहे थे…
रांची : झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित आर्दश नगर में बिमल सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। बिमल सिंह को रिम्स में भर्ती कराया गया है। गोली मारने वाले आरोपित द्वारिका सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को शक था कि बिमल का संबंध उसकी पत्नी के साथ है। इस वजह से वह कई दिनों से घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। गोली मारने के बाद आरोपित ने बिमल पर चाकू से वार किया। पीसीआर में तैनात सिपाही संतोष को ड्यूटी खत्म…
रांची । मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित निलंबित आइएएस पूजा सिंघल की जमानत पर गुरुवार झारखंड हाई कोर्ट में जस्टिस राजेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई। पूजा सिंघल को आज भी जमानत नहीं मिली है। सुनवाई के दौरान अदालत ने इस मामले में ईडी से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 2 सप्ताह बाद होगी। बता दें कि पूजा सिंघल की ओर से निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल की गई थी। लेकिन अदालत ने उन्हें जमानत देने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद पूजा सिंघल ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। याचिका में…