पलामू। मेदिनीनगर नगर निगम के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को निगम मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया। यह आंदोलन झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लॉइज फेडरेशन के बैनर तले आयोजित किया गया, जिसमें दर्जनों कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारियों ने पांच सूत्री मांगों को तत्काल लागू करने की मांग की, जिनमें दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का नियमितीकरण, वेतन संरचना में सुधार, सेवा शर्तों में स्पष्टता और व्यवहारिकता, पदोन्नति नीति लागू करना और कार्यस्थल पर आवश्यक सुविधाएं बढ़ाना शामिल है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार ने कई बार भरोसा दिलाया, लेकिन अब…
Author: shivam kumar
पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम के राजखरसावां–महली मरुप रेलखंड पर शुक्रवार देर रात रेलवे ट्रैकमैनों की तत्परता और जागरूकता से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। ठंडे मौसम में पेट्रोलिंग के दौरान ट्रैकमैन बन बिहारी महतो और हरियल हेम्ब्रम ने समय रहते रेल पटरी में तकनीकी खामी को पकड़ लिया। रात लगभग 2:10 बजे, बीट किलोमीटर 287 से 291 के बीच, उन्होंने डाउन लाइन पर वेल्ड फेल्योर यानी जोड़ों में टूट का पता लगाया। खतरे को समझते हुए दोनों ट्रैकमैनों ने तुरंत सुरक्षा प्रक्रिया अपनाकर ट्रैक को सुरक्षित किया और उसी समय आ रही मालगाड़ी को भी दुर्घटना स्थल से पहले…
पूर्वी सिंहभूम। जिले में पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आजादनगर थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस छापेमारी में कुल 27 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया, जिसके बाद दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, आजादनगर थाने की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मुर्दा मैदान क्षेत्र में प्रतिबंधित कफ सिरप की खरीद-बिक्री चल रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पटमदा डीएसपी के…
पूर्वी सिंहभूम। टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में पिछले छह दिनों के भीतर 10 काले हिरणों (कृष्णमृग) की रहस्यमयी मौत ने पार्क प्रबंधन और वन्यजीव विशेषज्ञों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। एक दिसंबर को पहले हिरण की मौत के बाद शुरू हुआ सिलसिला 6 दिसंबर तक जारी रहा। विशेषज्ञों को संदेह है कि यह रक्तस्रावी सेप्टिसीमिया (एचएस) यानी पाश्चुरेला प्रजाति के बैक्टीरिया से होने वाला घातक संक्रमण हो सकता है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के उपनिदेशक डॉ. नईम अख्तर ने बताया कि कुल 18 काले हिरणों में से 10 की…
रांची। विधानसभा का शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्य बेल में आकर छात्रवृत्ति की भुगतान की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। प्रश्नकाल बाधित होने पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि अगर आप लोग को हंगामा करना ही है तो सर्वदलीय और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक का कोई मतलब नहीं रह जाता है। इस तरह के आचरण से सदन नहीं चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल किया कि आप लोग जनता के संवेदनशील सवालों को सदन में नहीं चलने दीजिएगा। अध्यक्ष के बार-बार शांत रहने के आग्रह…
रांची। आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से एसीबी की टीम रविवार सुबह फिर पूछताछ कर रही है। कांके रोड स्थित चौबे निवास पर डीआईजी, एसपी समेत आधा दर्जन अधिकारी मौजूद हैं। तलाशी और बयान दर्ज करने की कार्रवाई सुबह सात बजे शुरू हुई और अभी जारी है। इससे पहले तीन दिसंबर को भी स्वप्ना से घर पर ही तीन घंटे पूछताछ हो चुकी है, लेकिन एसीबी का कहना है कि कई दस्तावेजों में असंगति मिली है जिसे स्पष्ट करना जरूरी है। गौरतलब है कि 24 नवंबर को एसीबी ने विनय चौबे…
पलामू। पलामू के रामगढ़ में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित करने की मांग की गई है। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रविवार को जनजातीय कार्य मंत्रालय की सचिव रंजना चोपड़ा को पत्र लिखकर एवं नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन मंत्रालय कक्ष में व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर आग्रह किया है। सांसद ने कहा है कि रामगढ़ प्रखंड में बड़ी संख्या में अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं, लेकिन गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा के अभाव में स्थानीय विद्यार्थियों को गंभीर शैक्षिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की स्थापना से न केवल शैक्षणिक…
नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों से विमानन क्षेत्र में उत्पन्न अव्यवस्था पर केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर किसन मोहोल ने इस स्थिति के लिए सीधे तौर पर इंडिगो एयरलाइन के प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। मंत्री मोहोल ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से मंजूर किए गए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (एफडीटीएल) नियमों को लागू करने में इंडिगो ने लापरवाही बरती, जिसके कारण संचालन प्रभावित हुआ और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। अदालत के निर्देश के बाद एफडीटीएल में 10 घंटे की ड्यूटी अवधि को घटाकर 8 घंटे…
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एयरलाइंस संचालन और विश्व बाजार में रुपये की गिरती कीमत को लेकर देश भर में व्याप्त अफरा-तफरी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को साेशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश भर में बेरोजगारी, गरीबी आदि की विकराल समस्याएं व्याप्त है। दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या, विश्व बाजार में रुपये की गिरती कीमत आदि को लेकर देश के जो वर्तमान हालात हैं व लोगों की जो दिन- प्रतिदिन की परेशानियां-दिक्कतें हैं उससे पूरा देश चिन्तित है। जिसका समाधान, बाबा…
लातेहार। लातेहार जिले के सरयू प्रखंड स्थित आदिवासी बहुल डोरम गांव इन दिनों गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहा है। गांव में नल–जल योजना और मुखिया फंड से बनाए गए कुल तीन जलमीनार लंबे समय से बेकार पड़े हैं। हालात इतने खराब हैं कि 100 से अधिक परिवार एकमात्र स्कूल परिसर में लगे हैंडपंप पर निर्भर हैं। पानी को लेकर ग्रामीणों के बीच आए दिन विवाद की स्थिति बन जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि जलमीनार लगाए जाने के बाद शुरुआती 10–12 दिनों तक ही पानी मिला। उसके बाद सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई। लोगों का अनुमान है…
बेंगलुरु। पिछले कुछ दिनों से इंडिगो की उड़ानों में हो रही बाधा जारी है। आज बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतररा्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होने वाली 61 इंडिगो उड़ानें रद्द कर दी गईं। इंडिगो ने अपने यात्रियों को संदेश भेजकर सूचित किया है कि आज उसकी उड़ानें संचालित नहीं होंगी तथा दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, रायपुर, कोलकाता, मेंगलोर, कोच्चि, श्रीनगर, भोपाल सहित कई मार्गों पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हवाई अड्डे पर इंडिगो काउंटर पर यात्रियों की भीड़ कम हो गई है क्योंकि कंपनी उड़ान रद्द होने की पहले से सूचना दे रही है।
