रांची। सरायकेला के चौका थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब कारोबार का स्पेशल टास्क फोर्स ने भंडाफोड़ किया है। सरायकेला एसपी के निर्देश पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने दो मिनी शराब फैक्ट्री के उद्भेदन के साथ-साथ डोडा भी बरामद किया है। एसआइ विपुल ओझा समेत अन्य दो लोगों के नेतृत्व में गठित स्पेशल टास्क फोर्स की टीम गुप्त सूचना चौका थाना क्षेत्र में चल रहे दो मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस की टीम हैसाकोचा स्थित जंगल क्षेत्र में चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री में अचानक दबिश दी। जहां से भारी मात्रा में नकली…
Author: shivam kumar
रांची। डोरंडा में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं दो लाइसेंसी राइफल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी में आजम अहमद, रोशन तस्लीम, आफताब आलम और निजार अख्तर का नाम शामिल है। बता दें कि डोरंडा में जमीन विवाद को लेकर बीते बुधवार को छह राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। जमीन विवाद में डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित धोबी मोहल्ला में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। सूचना मिलने के बाद डोरंडा पुलिस और हटिया डीएसपी समेत पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति…
नई दिल्ली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ समाज में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से अगले 100 दिनों तक देश भर के सभी जिलों में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ चलाएगा। इस दौरान एक करोड़ लोगों को जागरुक करने का लक्ष्य रखा गया है।नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बुधवार देर शाम आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने नशा मुक्त अभियान से जुड़ने के लिए सभी गैर-सरकारी और धार्मिक व आध्यात्मिक संगठनों की सराहना की। वीरेन्द्र कुमार ने कहा…
काठमांडू। नेपाल की पूर्व राष्ट्रपति विद्या भंडारी ने पुन: राजनीति में सक्रिय होने का संकेत दिया है। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली की पार्टी की उपाध्यक्ष रह चुकी भंडारी ने पार्टी के अगले महाधिवेशन में ओली को चुनौती देने का मन बनाया है। आमतौर पर राष्ट्रपति पद से हटने के बाद अधिकांश नेता सक्रिय राजनीति से संस्यास ले लेते हैं, लेकिन नेपाल की दो बार राष्ट्रपति रह चुकी विद्या भंडारी अपनी राजनीति की दूसरी पारी खेलने को तैयार हैं। वह उसी व्यक्ति को पार्टी अध्यक्ष पद पर चुनौती देने की बात कर रही हैं, जिनकी बदौलत वो…
पश्चिमी सिंहभूम। झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) ने आज टेरर फंडिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा है। एनआईए के रांची ब्रांच के अधिकारियों ने सुबह मनोहरपुर स्थित जोगी भट्ठा में दबिश दी। अफसरों के मुताबिक, एक करोड़ रुपये के इनामी मिसिर बेसरा और माओवादियों के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह एनआईए की टीम ने जेल में बंद अमन साहू के तीन ठिकानों पर भी छापा मारा था।
खूंटी। प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर विष्णु मांझी के साथ एक अन्य नक्सली सामू डोडराय उर्फ फुटू को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, पीएलएफआई के चार पर्चे, चोरी की बाइक (जेएच 01पी 4246) और पांच मोबाइल बरामद किये हैं। तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने गुरुवार को कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तोरपा थाना के तेतरटोली के पास दो व्यक्ति एक ग्रे रंग की मोटरसाइकिल से घूम हैं और हथियार रखे हुए हैं। इसमें एक व्यक्ति पीएलएफआई का…
कमांडर करण सक्सेना आज हिंदी पल्प फिक्शन की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है, जिसके रचियता अमित खान हैं। अमित खान ने इस सीरीज पर अभी तक 58 उपन्यास लिखे हैं। वैसे उनके कुल 100 से ज्यादा उपन्यास पब्लिश हो चुके हैं। इस सीरीज पर पहले एक बड़ी ऑडियो ड्रामा सीरीज भी बन चुकी है, जिसमें कमांडर करण सक्सेना की आवाज सोनू सूद बने हैं। अब 8 जुलाई को इस सीरीज पर आधारित वेब सीरीज हॉटस्टार पर प्रदर्शित हो रही है, जिसमें गुरमीत चौधरी कमांडर करण सक्सेना की भूमिका निभा रहे हैं। उपन्यासों की इस सीरीज के लेखक अमित खान…
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। 23 जून को दोनों ने परिवार और दोस्तों के साथ एक पंजीकृत समारोह में शादी कर ली। इसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन का आयोजन किया गया और इसमें कई बॉलीवुड कलाकारों को बुलाया गया। शादी के बाद पहली बार सोनाक्षी और जहीर अपने दोस्तों और परिवार के साथ डिनर डेट पर गए। बुधवार रात को ये कपल मुंबई के एक रेस्टोरेंट में गया था। इस बीच, पैपराजी ने नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें और वीडियो खींचे। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा…
रांची। झारखंड हाइ कोर्ट से नक्सली मुठभेड़ में शामिल पीएलएफआई के जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप उर्फ तिलेश्वर गोप को राहत नहीं मिली। गुरुवार को कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी। सुनवाई के दौरान कोर्ट को सरकार की ओर से बताया गया कि तिलकेश्वर के खिलाफ 67 आपराधिक केस दर्ज हैं, जिनमें से नौ में वह रिहा हो चुका है। करीब 27 केस में ट्रायल चल रहा है। चाईबासा के गुदरी थाना क्षेत्र में जून 2021 को नक्सली- पुलिस में मुठभेड़ में वह शामिल था। मामले को लेकर गुदरी थाना में कांड संख्या 7 /2021 दर्ज किया गया था।…
रांची। झारखंड हाइ कोर्ट ने विस्फोटक बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन एमसीसी के सदस्य अखिलेश यादव की पत्नी अंजू देवी को जमानत दे दी है।अंजू देवी की क्रिमिनल अपील पर गुरुवार को हाइ कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय और जस्टिस दीपक रौशन की बेंच में सुनवाई हुई। अंजू देवी की ओर से अधिवक्ता तनु कुमारी और रमेश कुमार ने बहस की। अंजू देवी के खिलाफ पलामू जिले के हुसैनबाद थाना में कांड संख्या 25/2024 दर्ज की गयी थी, जिसमें अखिलेश यादव समेत अन्य लोगों को विस्फोटक अधिनियम समेत अन्य गंभीर धराओं के तहत आरोपित बनाया…
रांची। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 14वीं बैठक चार जुलाई को रांची में होगी। इसमें स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय और प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जायेगा। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है। बैठक में पुलिस आधुनिकीकरण, आतंकवाद, नक्सल, सीमावर्ती समस्याएं, पानी, मत्स्य, शिक्षा, मिड डे मील, वाटर हार्वेस्टिंग और हरित क्रांति आदि मुद्दों पर एक राज्य दूसरे राज्य को किस तरह से सहयोग करेंगे, इस पर चर्चा होगी। बैठक में यदि किसी राज्य को दूसरे राज्य से किसी तरह की मतभिन्नता होगी तो उसका निराकरण करने की कोशिश की जायेगी।…