रांची। कांके जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी जमीन दलाल कमलेश कुमार की जमानत पर झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में हाइकोर्ट की एकल पीठ ने इडी के 3 सप्ताह के समय देने के आग्रह को स्वीकार करते हुए जवाब (प्रति शपथ पत्र) दाखिल करने के लिए समय दिया। अगली सुनवाई 10 जनवरी 2025 को होगी। पूर्व में पीएमएलए कोर्ट ने कमलेश कुमार की जमानत अर्जी खारिज कर दी। इसके बाद उनकी ओर से जमानत का आग्रह हाइकोर्ट में किया गया है। बता दें कि इडी की टीम ने कमलेश सहित 6 आरोपियों के खिलाफ 24 सितंबर को आरोप पत्र…
Author: shivam kumar
नई दिल्ली। ऑनलाइन खरीदारों के लिए उत्पाद सुरक्षा बढ़ाने के पहल के तहत प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियां 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर सुरक्षा प्रतिज्ञा लेंगीं। इसका उद्देश्य डिजिटल मार्केट प्लेस (बाजार) पर असुरक्षित और नकली उत्पादों की बिक्री का पता लगाना और रोकना है। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एजियो, जिओमार्ट, नेटमेड, बिग बास्केट, टाटा क्लिक, टाटा 1एमजी, जोमैटो और ओला 24 दिसंबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर सुरक्षा प्रतिज्ञा लेंगे। उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उपभोक्ता मामले के विभाग ने उपभोक्ताओं के हितों की…
रांची। प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जेएसडब्ल्यू को 4025 करोड़ रुपये की संपत्ति लौटा दी है, जो दिवाला और दिवालियापन संहिता (आइबीसी) के तहत पूर्ववर्ती भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड की संपत्तियों के लिए एक सफल समाधान आवेदक थी। इडी ने यह जानकारी शनिवार की सुबह सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद इडी ने लौटायी संपत्ति एजेंसी के पोस्ट के अनुसार, इडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 5 के तहत इन संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया था, क्योंकि पूर्ववर्ती प्रमोटरों ने बैंकों को धोखा देकर निजी…
रांची। झारखंड सरकार के मंत्रियों ने कार्यभार संभाल लिया है। अपनी प्राथमिकता को लेकर रोज उनके बयान सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही मंत्रियों ने अपने सहयोग के लिए आप्त सचिवों के नामों की अनुशंसा भी कर दी है। इस बीच सरकार ने फैसला लिया है कि किसी अधिकारी को मंत्री का आप्त सचिव बनाने से पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन होगा। मंत्रियों ने जिनके नाम की अनुशंसा अपने आप्त सचिव के लिए किया है, उनमें उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने राजमहल के एसडीओ कपिल कुमार, परिवहन एवं राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ ने रवि कुमार, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार…
रांची। झारखंड एटीएस की टीम ने क्रशर मालिक से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों को एटीएस ने रांची पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड निवासी क्रशर संचालक शैलेंद्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ अनूप सिंह से देवा गिरोह के सदस्य अविनाश तिवारी ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस संबंध में शैलेंद्र प्रताप नारायण सिंह ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया था कि वे विगत एक साल से टाटीसिलवे में क्रशर संचालन का…
रांची। जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि सीजीएल परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। हर तरह की जांच के बाद वह यह कहने की स्थिति में हैं कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल में जेएसएससी के पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी भी दी गयी है। धमकी इ-मेल के जरिये दी गयी है। सुधीर कुमार गुप्ता ने आगे बताया कि गड़बड़ी की बात कहते हुए प्रदर्शन करने वालों ने जो सीडी उपलब्ध करायी था, वह ब्लैंक पायी गयी। शिकायतकर्ताओं द्वारा…
नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को लोकसभा में कहा कि हमारे शब्दों और कार्यों से वैश्विक मंचों पर भारत की छवि खराब नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ने सभी को समान मताधिकार दिया है लेकिन कुछ लोग (विपक्ष) दावा करते हैं कि देश में अल्पसंख्यकों को कोई अधिकार नहीं है। संविधान अंगीकार करने के 75 वर्षो की गौरवशाली यात्रा पर आज दूसरे दिन चर्चा की शुरुआत करते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि भारत अल्पसंख्यकों को न केवल कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि उनके हितों की रक्षा के लिए सकारात्मक कार्रवाई का…
नई दिल्ली। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर है। तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार रात को उनको अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया। अपोलो अस्पताल ने शनिवार को बताया कि 97 वर्षीय आडवाणी को जांच के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वे न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष यह चौथी बार है जब आडवाणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को संस्थागत चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए जोर दिया कि आज की संस्थागत चुनौतियां भीतर और बाहर से अक्सर सार्थक संवाद और प्रामाणिक अभिव्यक्ति के क्षरण से उत्पन्न होती हैं। अभिव्यक्ति की आजादी और सार्थक संवाद दोनों ही लोकतंत्र के अनमोल रत्न हैं। अभिव्यक्ति और संचार एक दूसरे के पूरक हैं। दोनों के बीच सामंजस्य ही सफलता की कुंजी है। धनखड़ आज नई दिल्ली में आईसीडब्ल्यूए में भारतीय डाक एवं दूरसंचार लेखा एवं वित्त सेवा (आईपीएंडटीएएफएस) के 50वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। धनखड़ ने कहा कि…
– स्वाइन फ्लू से मौत मामले में गुजरात देश में दूसरे नंबर पर अहमदाबाद। गुजरात में सर्दी बढ़ने के साथ ही स्वाइन फ्लू के केस में वृद्धि आईं है। पिछले दो महीने से राज्य में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है। इसमें मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। राज्य में पिछले दो माह में 22 लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से होने की जानकारी मिली है। वहीं मौत का यह आंकड़ा स्वाइन फ्लू के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुजरात में स्वाइन फ्लू के पिछले दाे महीने में 386…
सियोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के खिलाफ आज नेशनल असेंबली में महाभियोग प्रस्ताव पारित हो गया। यह घोषणा नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वू वोन-शिक ने की। येओल को अब मार्शल लॉ की अल्पकालिक घोषणा पर महाभियोग का सामना करना पड़ेगा। विपक्ष के इस प्रस्ताव का सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी के कुछ सांसदों ने भी समर्थन किया। द कोरिया टाइम्स समाचार पत्र के अनुसार, आज राष्ट्रपति यून के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर मतदान हुआ। 300 सदस्यीय नेशनल असेंबली में महाभियोग के पक्ष में 204, विरोध में 85 सदस्यों ने मतदान किया। तीन सदस्य अनुपस्थित रहे। आठ मत अवैध…
