लोहरदगा। नगर भवन में बुधवार को सर्वजन पेंशन योजना (50-60 वर्ष) के लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह, विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पोषण अभियान अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करने वाले आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को स्पेशल इंसेंटिव के रूप में सेविका हो 5000 एवं सहायिका को 2500 राशि प्रदान की गई तथा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृधि योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान की गई, राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 02 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान की गई,…
Author: admin
छात्रों में विज्ञान,प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के प्रति उत्सुकता जागृत करना उद्देश्य:डीडीसी हजारीबाग। उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि डीएमएफटी मद से विभिन्न विद्यालयों में उन्नयन कार्य के साथ स्टेम लैब का अधिष्ठापन की ओर हजारीबाग जिला तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। स्टेम लैब के माध्यम से विद्यार्थियों में कुछ नए सीखने की ओर प्रेरित करता है। साथ ही तार्किक सोच और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नवाचार से छात्रों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के प्रति उत्सुकता जागृत होती है। डीएमएफटी मद से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए…
पलामू। पोषण पखवाड़ा एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह व सर्वजन पेंशन योजना के नये लाभुकों का प्रथम भुगतान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को टाउन हॉल में किया गया। सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50-60 वर्ष के नये 4451 लाभुकों के बीच कुल 8902000 रुपये की प्रथम किस्त उनके खाते में ट्रांसफर की गयी। उपायुक्त ने टाउन हॉल में कुछ लाभुकों के बीच सांकेतिक रूप से स्वीकृति पत्र का वितरण किया। राष्ट्रीय परिवार हितलाभ योजना अंतर्गत 86 लाभुकों के बीच 20 हजार रुपये की दर से कुल 1720000 रुपये का भुगतान किया गया। टाउन…
धनबाद। मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों को प्रथम किस्त की भुगतान, पोषण 2.0 योजना अंतर्गत पोषण पखवाड़ा 2024, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के पूर्व राज्य की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सम्मान एवं अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन बुधवार को धनबाद स्थित न्यू टाउन हॉल में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा मौजूद रही। कार्यक्रम में संबंध में उपायुक्त ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक लाभुकों को उनकी राशि उनके खाते में भेजी गई। इसके साथ ही बाकी के सात हजार लाभुकों का…
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने रांची के मोराबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष 20 वें दिन बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला सचिव सोनाराम देवगम की अध्यक्षता में उपवास रखा। मौके पर सोनाराम देवगम ने कहा कि हेमंत सोरेन को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। साथ ही कहा कि भाजपा का मतलब है भ्रष्टाचारी जोड़ो पार्टी। भाजपा कोई पार्टी नहीं है। वह वाशिंग मशीन बन गई है। भाजपा अपने आप को गंगा समझ रही है, जिसमें जितने भ्रष्टाचारी जाएंगे वह साफ हो जायेंगे। रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि उपवास कार्यक्रम के 20वें दिन पश्चिमी सिंहभूम…
प्रत्याशी के रूप में नाम घोषित होने के बाद पहली बार खूंटी पहुंचे अर्जुन मुंडा खूंटी। भगवान बिरसा मुंडा के के जीवन से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थलों उलिहातू, डोंबारी, चलकद, एटकेडीह आदि गांवा को टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित किया जायेगा। ये बातें केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने कहीं। खूंटी से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नाम घोषित होने के बाद पहली बार बुधवार को खूंटी पहुंचे अर्जुन मुंडा खूंटी परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि जंगलों के बीच जन्म लेकर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उलगुलान का बिगुल फूंकने…
खूंटी। तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने बुधवार को कर्रा प्रखंड के डेहकेला गांव में जल जीवन मिशन के तहत गोविंदपुर एवं सन्निकट ग्राम ग्रामीण जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। 17 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस जलापूर्ति योजना के तहत गोविंदपुर, डेहकला और जरिया में तीन जलमीनारों का निर्माण कराया जाएगा और 38 टोलों के 2418 घरों में नल से जल पहंचाया जाएगा। सितंबर 2024 तक योजना का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा। मौके पर स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि स्वस्थ समाज…
धनबाद। धनबाद के बीएसएस महिला कॉलेज में बुधवार को डिग्री सेमेस्टर छह की लडकियों को विदाई दी गई। इस दौरान छात्राओं ने कालेज में बिताए पलों को साझा किया। साथ ही डिग्री सेमेस्टर पांच की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुत की गई। इस दौरान बीएसएस महिला कॉलेज सेमेस्टर छह की छात्राओं ने हिंदी गानों पर जमकर जूनियर छात्राओं के साथ मस्ती की। कॉलेज की प्राचार्य करुणा सिंह ने बताया कि आज सेमेस्टर छह की छात्राओं को सेमेस्टर पांच की जूनियर छात्राओं द्वारा विदाई दी गई। इस दौरान छात्राओं द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया था। आज सेमेस्टर…
-प्रधानमंत्री ने 13 हजार करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास बेतिया बिहार। राज्य के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य तेजी से चल रहा है। बिहार में आए दिन विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है। आज भी 12 हजार 800 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं। आने में विलंब हुआ। इसलिए आप सभी से क्षमा मांगता हूं। उन्होंने जंगलराज और…
बेतिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिम चंपारण ज़िला मुख्यालय बेतिया स्थित हवाई अड्डा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा गया लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार. उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टी के चेहरे अलग हो सकते हैं, लेकिन चरित्र एक ही होता है। दो पक्की चीजें हैं इनके चरित्र में एक झूठ और दूसरा लूट। प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को लगता होगा कि किसी राजनेता ने मुझे गाली दी और मैं सबको मेरा परिवार कह रहा हूं, लेकिन…
पलामू। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास की स्वीकृति में गड़बड़ी की शिकायत के बाद जिले के उपविकास आयुक्त रवि आनन्द जांच के लिए बुधवार को जिले के तरहसी प्रखंड कार्यालय पहुंचे। डीडीसी के साथ नगर आयुक्त जावेद हुसैन भी मौके पर पहुंचे थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण कुमार से पूरी जानकारी ली। साथ ही शिकायत के आलोक में प्रखंड की नौगढ़ पंचायत में लाभुकों की जांच करने एवं रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि नौगढ़ पंचायत क्षेत्र से शिकायत की गयी थी कि अबुआ आवास की स्वीकृति में धांधली बरती गयी है। आयोग्य लाभुकों का चयन…