रांची। झारखंड के उत्तर पश्चिमी जिलों में 22 अगस्त को भारी बारिश होने की आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज जारी किया है। राज्य के जिन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है उनमें पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा शामिल है। विभाग ने 25 अगस्त तक राज्य के विभिन्न जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश पश्चिमी सिंहभूम के गोयलकेरा में 36.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इस दौरान रांची में…
Author: shivam kumar
विशेष बिहार के चुनाव परिणाम पर असर डाल सकेंगे, तो होगा बेड़ा पार पहले तीन दिन की यात्रा ने कोई बड़े बदलाव का संकेत नहीं दिया बड़ा सवाल: क्या वाकई बदल पायेंगे महागठबंधन का सियासी गणित नमस्कार। आजाद सिपाही विशेष में आपका स्वागत है। मैं हूं राकेश सिंह। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर निकले हुए हैं। उनके साथ राजद नेता और बिहार में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव भी हैं। हाल के वर्षों में राहुल की यह तीसरी यात्रा है। इससे पहले उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाली थी।…
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को कहा कि भारत के कूटनीतिक प्रयास देश की घरेलू आवश्यकताओं और 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़े होने चाहिए। उन्होंने युवा अधिकारियों से आग्रह किया कि वे स्वयं को न केवल भारत के हितों के संरक्षक, बल्कि उसकी आत्मा के राजदूत के रूप में भी देखें। वह राष्ट्रपति भवन में भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं। राष्ट्रपति ने प्रशिक्षु अधिकारियों को भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने के लिए बधाई दी और कहा कि वे…
रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए दर्जनों गाड़ियों का काफिला मंगलवार को रांची से बिहार के नवादा के लिए रवाना हुआ। वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, मंत्री दीपिका पांडे सिंह,उप नेता राजेश कच्छप, विधायक रामचंद्र सिंह, भूषण बाडा, नमन विकसल कोंगाडी, सोनाराम सिंकू, रविंद्र सिंह, सतीश पॉल मुजनी, केदार पासवान, जयशंकर पाठक, ज्योति सिंह माथारू, किशोर सहदेव, आलोक दुबे, शांतनु मिश्रा, एम तौसीफ, अभिलाष साहू सहित अन्य…
रांची। झारखंड कैडर के तेज-तर्रार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक बनाया गया है। इस संबंध में मंगलवार को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार सीबीआई के डीआईजी के रूप में कार्यरत कुलदीप द्विवेदी (आईपीएस) को सीबीआई का संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। कुलदीप द्विवेदी झारखंड कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका कार्यकाल 17 जनवरी, 2026 तक रहेगा, जब तक वे पांच वर्ष की प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी नहीं कर लेते या अगले आदेश तक, जो…
साहिबगंज। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मंगलवार की सुबह झारखंड के साहिबगंज में एक ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जीएसटी से जुड़े मामले को लेकर गोवा ब्रांच की ईडी टीम साहिबगंज के बंगाली टोला पहुंची है और बबलू कबाड़ी के ठिकाने पर कागजात खंगाल रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीती सात अगस्त को भी ईडी ने 750 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी चालान बनाने के मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में छापेमारी की थी। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत तीन राज्यों में 12 परिसरों पर छापेमारी की…
रामगढ़। रामगढ़ जिले में कोयला तस्करों का मनोबल तोड़ने के लिए सीसीएल ने बड़ी कार्रवाई की है। रजरप्पा प्रक्षेत्र के जीएम कल्याणजी प्रसाद के नेतृत्व में सोमवार की रात हुई कार्रवाई में कोयला लदा पांच हाईवा पकड़ा गया है। इससे पहले भी सीसीएल कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है। लेकिन यह पहला मौका है जब गाड़ियों को पकड़ा गया है और तस्करों को खदेड़ा गया है। जीएम ने बताया कि कोयला माफियाओं के द्वारा टीम पर हमला भी किया गया। इस दौरान दो हाईवा चालक सड़क पर कोयला गिराकर भाग गए। सभी पांच गाड़ियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज…
रांची। झारखंड के विभिन्न जिलों के कुछ हिस्सों में 24 अगस्त तक भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है। यह जानकारी मौसम विभाग ने मंगलवार को दी है। विभाग के अनुसार जिन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है, इनमें उत्तर पूर्वी जिले और इससे सटे मध्यवर्ती भागों में 21 अगस्त को भारी बारिश होने की आशंका है। 22 अगस्त को उत्तर पूर्वी जिले और दक्षिण पूर्वी जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है। उपर्युक्त जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की…
विशेष पिछली बार भी राहुल की गाड़ी की स्टीयरिंग तेजस्वी के हाथ थी इसके पीछे राजद की सोची-समझी रणनीति और कांग्रेस की मजबूरी नमस्कार। आजाद सिपाही विशेष में आपका स्वागत है। मैं हूं राकेश सिंह। बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासत खुल कर सामने है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाये गये आरोपों के बाद उन्होंने बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू की है। यह यात्रा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ शुरू की गयी है, जो अगले 16 दिनों में 25 जिलों से…
लातेहार। जिले के बरियातू प्रखंड में संचालित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में हॉस्टल में लगाए गए बेड तथा अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि जिस समय आग लगने की घटना हुई। उस समय विद्यालय की सभी छात्राएं पीटी के लिए हॉस्टल के कमरे से बाहर थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना घटी है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह स्कूल में पीटी चल रहा था। इसी दौरान हॉस्टल से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया।…
रांची। झारखंड के शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन को विधानसभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उनका निधन शुक्रवार की रात दिल्ली में होने के बाद शनिवार की सुबह उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से रांची लाया गया। हवाई अड्डे से से उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया गया, जहां विधानसभा के सदस्यों ने उन्हें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने इस मौके पर कहा कि रामदास सोरेन आज हमारे बीच नहीं रहे। उनका असमय चला जाना हम सभी को स्तब्ध करता है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।…