नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने गुरुवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह राजघाट पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के समाधि स्थल विजय घाट पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, गांधीजी ने दिखाया कि कैसे साहस और सादगी महान परिवर्तन के साधन बन सकते हैं, उन्होंने लोगों को सशक्त बनाने के आवश्यक…
Author: shivam kumar
तेल अवीव। गाजा में मानवीय सहायता ले जा रहे द ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला नामक काफिले को इजरायल की नौसेना ने रोक दिया।47 छोटे जहाजों के काफिले में स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग सहित काफी लोग सवार थे। इसराइली नौसेना ने ग्रेटा थनबर्ग को हिरासत में ले लिया। यह काफिला गाजा में लोगों के लिए खाद्य सामग्री और दवाइयां ले जा रहा है। द टाइम्स ऑफ इजराइल ने इसराइल के विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया है कि इन नौकाओं को सुरक्षित तरीके से रोक कर इनमें सवार लोगों को इसराइल के एक बंदरगाह पर ले जाया जा रहा है। इसराइल…
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने रिलीज़ के बाद शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। 25 सितंबर को रिलीज़ हुई यह एक्शन ड्रामा फिल्म अब 7 दिन पूरे कर चुकी है। खास बात यह है कि 1 अक्टूबर, यानी सातवें दिन, फिल्म ने अपने अब तक के सबसे कम कलेक्शन दर्ज किए। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सातवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने अपनी रिलीज़…
पटना। विजयादशमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि विजयादशमी असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। यह पर्व संयम, आत्मबल और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि विजयादशमी को “विजय पर्व” के रूप में मनाया जाता है, जो हमें धर्म, न्याय और सद्भावना के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। यह पर्व समाज में भाईचारे, सौहार्द और एकता की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग इस पर्व को शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ…
पूर्वी सिंहभूम। सोनारी थाना क्षेत्र के खूंटाडीह में नवमी की देर रात दुर्गा पूजा उत्सव के बीच अचानक अफरा-तफरी मच गई। जब नशे में धुत कुुुछ युवकों ने कलिंगा दुर्गा पूजा पंडाल में जमकर उत्पात मचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उपद्रवियों ने नशे की हालत में पहले पंडाल परिसर में हंगामा किया और फिर बाहर खड़ी कई गाड़ियों पर पत्थरबाजी कर उनके शीशे तोड़ दिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में खूंटाडीह के रहने वाले सूरज गोराई और सुमित उर्फ कल्लू सहित उनके कई साथी शामिल थे। आरोप है कि ये युवक अक्सर नशे में असामाजिक गतिविधियों को…
गोड्डा। झारखंड के गोड्डा पुलिस ने ब्राउन शुगर खरीद बिक्री मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में प्रीतम कुमार आर्या उर्फ प्रीतम सोलर, चंदन कुमार यादव , मो कैफ, सुकरा अंसारी, नौशाद आलम और मुन्ना अंसारी उर्फ मसरूल अहमद शामिल है। इनके पास से 150.3 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन छोटा डिजीटल माप- तौल मशीन और चार विभिन्न कम्पनी का मोबाईल फोन बरामद किया गया है। नगर थाना के प्रभारी दिनेश कुमार महली ने गुरुवार को बताया कि गोड्डा एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुरमन के पास नया बन रहा बाई पास रोड में ओभर…
चतरा। चतरा जिले गिद्धौर थाना पुलिस ने जपुआ मैदान के समीप से अवैध अफीम की खरीद-बिक्री मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में भोला भुईयां और संदीप कुमार भुईयां शामिल है। इनके पास से 2.52 किलोग्राम अवैध अफीम (अनुमानित बाजार मूल्य करीब 12-13 लाख रुपये), एक बाइक और दो मोबाईल फोन बरामद किया गया है। एसडीओ शुभम कुमार खंडेलवाल ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के जपुआ मैदान के पास अवैध अफीम का खरीद-बिक्री किया जा रहा है । इसे लेकर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।…
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गाजा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की 20 सूत्री योजना का समर्थन किए जाने पर कहा कि इस योजना में गाजा के लोगों की भूमिका, फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना जैसे अहम मुद्दों की अनदेखी की गई है। रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री ने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ एकजुटता जताई लेकिन योजना में गाजा के लोगों की भागीदारी और भविष्य को लेकर कई बुनियादी सवाल अब भी अनुत्तरित हैं। क्या गाजा के प्रशासन में स्थानीय लोगों की कोई भूमिका होगी और क्या फिलिस्तीनी राज्य…
बेंगलुरु। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पेसमेकर लगवाने के लिए यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे और कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। प्रियांक ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, मल्लिकार्जुन खरगे को पेसमेकर लगाने की सलाह दी गई थी और अब वे उसी के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उनकी हालत स्थिर है और वे ठीक हैं। आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभार। पार्टी सूत्रों के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है और कांग्रेस अध्यक्ष की…
हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर सनातन धर्म की परंपरा के संवाहक जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि ने स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। स्वामी गिरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष पर अपनी मंगलकामना संदेश में कहा कि भारतभूमि का इतिहास केवल तिथियों और घटनाओं का क्रम नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के अमर स्पंदनों का प्रवाह है। इस प्रवाह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उदय उस दिव्य धारा का प्रतीक है, जिसने पिछले सौ वर्षों में भारत की आत्मा को जाग्रत किया, समाज को संस्कारित किया…
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरूद्ध महाराष्ट्र के एक मौलाना की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बुधवार को महानगर के परिवर्तन चौक पर सिख समाज के प्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्र सिख समाज के लोगों ने ‘हम हैं योगी के साथ’ के नारे लगाये। प्रदर्शनकारियों ने मौलाना से माफी मांगने की मांग की। इस प्रदर्शन में कई जनपदों के सिख प्रतिनिधि शामिल हुए। इस माैके पर गुरू गोविन्द सिंह सेवा समिति के महामंत्री सरदार परविन्दर सिंह ने कहा कि सिख समाज सभी धर्मों का सम्मान करता है। महाराष्ट्र के मौलाना का…